ये मोबाइल यूँ ही - DNP RAJ

Breaking

Wednesday, 25 July 2018

ये मोबाइल यूँ ही

ये मोबाइल यूँ ही
हटद्टा कट्टा नहीं

ये मोबाइल यूँ ही हट्टा कट्टा नहीं [|
बहुत कुछ खाया-पीया है इसने
मसलन
ये हाथ की घड़ी खा गया
ये टॉर्च-लाईटें खा गया
ये चिट्ठी पत्रियाँ खा गया
ये किताब खा गया
ये रेडियो खा गया
ये टेप रिकॉर्डर खा गया
ये कैमरा खा गया
ये कैल्क्युलेटर खा गया
ये परोस की दोस्ती खा गया
ये मेल-मिलाप खा गया
ये हमारा वक्‍त खा गया
ये हमारा सुकून खा गया
ये पैसे खा गया
ये रिश्ते खा गया
ये यादास्त खा गया
ये तंदुरूस्ती खा गया
कमबख्त
इतना कुछ खाकर ही स्मार्ट बना
बदलती दुनिया का ऐसा असर
होने लगा
आदमी पागल और फोन स्मार्ट
होने लगा

 
 

जब तक फोन वायर से बंधा. था
इंसान आजाद था

से फोन आजाद हुआ है.

फोन से बंध गया है

No comments:

Post a Comment