आपरेटिंग सिस्टम क्या है । - DNP RAJ

Breaking

Thursday 13 September 2018

आपरेटिंग सिस्टम क्या है ।


  1. आपरेटिंग सिस्टम क्या है ।

ऑपरेटिंग सिस्टम  एक सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटिंग डिवाइस पर दूसरे Software और Application को चलाने की अनुमति देता है। computer hardware विभिन्न Software और Application के निर्देशों को सीधे समझने में सक्षम नहीं होते है | ऐसे में ऑपरेटिंग सिस्टम ही वह माध्यम है जो कंप्यूटर के विभिन्न Software और Application , और कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच निर्देशों का आदान प्रदान करने का माध्यम बनता है |

उदाहरण के लिए मान लीजिये अगर आप एक कंप्यूटर खरीद कर लाते आप और उस कंप्यूटर में एक Browser Install करना चाहते हैं तो यह आप तब तक नहीं कर सकते जब तक कि आप उस कंप्यूटर में कोई ऑपरेटिंग सिस्टम को Install नहीं कर लेते क्योंकि बिना किसी ऑपरेटिंग सिस्टम के इंस्टॉल किए हुए आप सीधे कंप्यूटर हार्डवेयर में किसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं | इस उदाहरण से आप यह समझ सकते हैं कि किसी एप्लीकेशन को कंप्यूटर के हार्डवेयर से  बातचीत करने के लिए जिस सॉफ्टवेयर की जरूरत परती हैं उसे ही ऑपरेटिंग सिस्टम कहते हैं |

 #####################################



#####################################

सभी computers और computers -जैसे devices जैसे की आपके लैपटॉप,  टैबलेट,   डेस्कटॉप  , स्मार्टफोन , स्मार्टवाच ,  राउटर सबमे ऑपरेटिंग सिस्टम हैं | बिना operating systems ये कोई भी devices काम नहीं कर पायेगा ।

Microsoft Windows कंपनी द्बारा बनाये गए Operating Systems जैसे Windows 10, Windows 8, Windows 7, Windows Vista, and Windows XP आदी ।



Apple कंपनी द्बारा बनाये गए Mac OS X Operating Systems.



Linux द्बारा बनाये गए Operating Systems जैसे की Ubuntu, Fedora, Arch Linux, Bodhi Linux, Kali Linux आदी ।



Google द्बारा बनाये गए Mobile Device का प्रचलित Android Operating Systems जैसे की Nougat , Oreo, Marshmallow , Lollipop


#################################

एक ऑपरेटिंग सिस्टम के बहुत सारे काम है लेकिन सबसे मुख्य काम हैं user को एक Interface Provide करना ताकि user System पर कोई भी काम कर सके | नीचे Operating System के कुछ मुख्य काम की एक लिस्ट दी गई है जिसे देखकर आप समझ सकते हैं कि ऑपरेटिंग सिस्टम का कौन-कौन से काम करता है |

ऑपरेटिंग सिस्टम एक संसाधन प्रबंधक के रूप में :- Operating System को संसाधन प्रबंधक (Resource Manager ) के रूप में भी जाना जाता है मतलब ऑपरेटिंग सिस्टम उन सभी संसाधनों का प्रबंधन  करता है, जो सिस्टम से जुड़े हैं | मतलब सभी संसाधनों जैसे Memory और Processor और सभी Input Devices जैसे की keyboards, mouse, scanners, digital cameras इत्यादि , सभी output Devices जैसे की Monitor, Printer, Headphones इत्यादि जो computer से जुड़े हैं computer के Resource कहलाते है | Operating System इन सभी Resource को Manage करता है |

Storage Management :- Operating System सभी  स्टोरेज ऑपरेशन्स को भी नियंत्रित करता है | Storage Operations का अर्थ है कि कंप्यूटर में कैसे data या files को संग्रहीत की जाए और कैसे files को users द्वारा उपयोग किया जाएगा आदि। users द्वारा बनाई गई सभी data या files को कंप्यूटर के मेमोरी में जमा करना और यूजर के जरूरत पर उन सभी data या files को यूजर के समक्ष उपलब्ध करवाना, इन दोनों काम के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम जिम्मेदार होता है |

Memory Management: कंप्यूटर द्वारा उपयोग किए जाने वाले सभी मेमोरी डिवाइस जैसे Hard Disk, Pen Drive, Compact Disk(CD) इत्यादि को Manage करने की जिम्मेदारी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही होता है इन सभी मेमोरी डिवाइस में समा DATA को Manage करने का काम भी ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है





#################################

USER INTERFACES (UI) के आधार पर दो प्रकार की Operating System होती है

Graphical user interface(GUIs):- Graphical user interface में हमें computer screen पर कुछ Icon और Menu दिखाई देते हैं जिन्हें हम अपने Mouse से क्लिक करके या अपने keyword से press करके कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम को कुछ निर्देश देते हैं |

Command line interface (CLI):-Command line interface में हम अपनी keyword से press करके कुछ word टाइप करके कमांड के द्वारा ऑपरेटिंग सिस्टम को कुछ निर्देश देते हैं इसमें हमें स्क्रीन पर कुछ भी आइकॉन, मीनू दिखाई नहीं देता हमें सब कुछ लिखकर कंप्यूटर को बताना परता है |



USER INTERFACES के अलावा operating system को उसकी performance के आधार पर निम्नलिखित भागों में बांटा जाता है :-

Simple Batch System

Multiprogramming Batch System

Multiprocessor System

Desktop System

Distributed Operating System

Clustered System

Realtime Operating System

Handheld System




No comments:

Post a Comment