BLOGGER के पुराने UPDATE को वापस कैसे पाये ?
जब से blogger का नया update आया है , तब से आपलोग परेसान है क्योकी आपको वहा पर कुछ भी समझ नही आ रहा है , और आप यह चाहते हो कि आपको आपका पुराना वाला blogger वापस मिल जाये । तो आज के इस पोस्ट मे मै यही बताने वाला हु की आप कैसे आपने पुराने वाले ब्लोगर को वापस पा सकते हो । तो चलीये जानते है , कि आप कैसे अपना पुराना वाला blogger वापस पा सकते हो ........
बात करेंगे आपके सवाल से तो पहले जानते है की आपका सवाल क्या है?
- हम अपने ब्लागर को वापस कैसे पा सकते है ?
- जबसे ब्लागर का नया versun 2020 आया है हमे कुछ समझ नही आ रहा हे तो बताये की हम ब्लगर के पुराना वाला update कैसे पा सकते है ?
- पुराना वाला blogger पाने के लिये क्या करना होगा ?
- ब्लागर 2020 update क्या है और यह क्यो जरुरी है ?
- ब्लागर के नये update मे पोस्ट कैसे लिखे यह तो दिया ही नही है ?
- नया blogger जब से आया है सब कुछ बदल गया हे उछ समझ नही आ रहा हे हमे पुरा update चाहीये ?
तो सबसे पहले बात करते है नये ब्लागर के बारे मे की इसमे आने के बाद आप वापस कैसे जायेगे ?
- इसके लिये आपको एक काम करना है वह है कि आपको अपने blogger मे login होना है ।
- और फिर दुसरी बात वहा पर आपका सारा पोस्ट दिखेगा फिर आपको एक कोने मे ( + ) प्लस का निसान दिखेगा वहा पर आप जाकर जैसे ही click करते है , तो आप आ जाओगे पोस्ट को लिखने वाले page पर तो इस प्रकार आपका एक समस्या हल हो गया ।
- तो अब आप चित्र मे देख सकते है की मैंने निसान लगाया है जिसमे लिखा है कि पुराने वले ब्लोगर पर वापस जाये तो बस आपको यही पर click करना है और आप पुराने वाले blogger पर वापस आ जाओगे तो हो गया आपकी समस्या हल ।
No comments:
Post a Comment